बदायूं। शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग में बाल दिवस के अवसर पर जागरूकता एवं खेल-कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में B.Pharm, D.Pharm तथा ANM के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बाल अधिकारों, बाल स्वास्थ्य, पोषण एवं बाल दिवस के महत्व पर फैकल्टी सदस्यों द्वारा जानकारी साझा करने से हुई। इसके पश्चात कॉलेज परिसर में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, खो-खो, कैंडल ब्लोआउट,तंबोला, गिलास टावर बिल्डिंग तथा अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ शामिल थीं। छात्रों ने उत्कृष्ट खेल भावना और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। संस्थान के प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि खेल-कूद विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अनिवार्य हैं और हेल्थकेयर क्षेत्र से जुड़े छात्रों के लिए यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। अंत में सभी विद्यार्थियों और प्रतिभागियों के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था भी की गई, जिसका सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम उत्साह, अनुशासन एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।