बदायूं में स्मार्ट चौपाल में हुआ स्मार्ट मीटर से संबंधित शंकाओं का एक मंच पर समाधान
बदायूं। शहर के स्काउट भवन में मध्यांचल वन इंफ्रा द्वारा शुक्रवार को स्मार्ट चौपाल का आयोजन किया गया। शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री एवं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल द्वारा मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर संयुक्त रुप से किया गया। कार्यक्रम में उपभोक्ताओं की स्मार्ट मीटर से संबंधित शंकाओं का हल एक ही मंच पर किया गया। जिसमें स्मार्ट मीटर के फायदे, देश और राज्य के विकास में स्मार्ट मीटर का योगदान, स्मार्ट मीटर के जरिए बिजली उपयोग पर उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर बनाने जैसी जानकारियां उपभोक्ताओं को दी गई। वहीं, उपभोक्ताओं ने भी यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप के उपयोग के तरीके और स्मार्ट मीटर का स्मार्ट तरीके से उपयोग के बारे में जानकारी ली।
पूर्व राज्यमंत्री व सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि उपभोक्ता एवं बिजली विभाग के बीच में पारदर्शिता होनी चाहिए, ताकि उपभोक्ता का किसी भी तरह का संदेह दूर हो सके और उपभोक्ता स्मार्ट मीटर के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होने कहा कि मेरे पास एक उपभोक्ता स्मार्ट मीटर तेज चलने की शिकायत लेकर आई थीं, मैंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे उनके घर पर चैक मीटर लगाएं। जब चैक मीटर लगा तो पता चला कि स्मार्ट मीटर और चैक मीटर की रीडिंग एक समान आई है। ऐसे अनेकों प्रमाण हैं, जिनसे सिद्ध होता है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ता के हित में है और यह तेज नहीं चलते हैं। यदि आपको बिजली संबंधी किसी भी तरह की शिकायत या समस्या हो तो आप सीधे 1912 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। ये सुविधा पूर्व की सरकारों में नहीं थी। कहा कि ‘स्मार्ट मीटर समय की मांग है। हम सभी का लक्ष्य है कि जल्द ही हर घर में स्मार्ट मीटर लग जाएं। ये केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जो बिजली व्यवस्था के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति ला रही है।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल ने कहा कि स्मार्ट मीटर बिजली चोरी रोकने का सशक्त माध्यम माध्यम है। हमारा सभी उपभोक्ताओं से आग्रह है कि अपने घरों व प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगवाएं। इससे आपको बार-बार बिजली विभाग के दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप के माध्यम से घर बैठे, रिचार्ज और बिल का भुगतान कर सकते हैं। अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार ने कहा कि यह योजना न केवल बिजली वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाएगी, बल्कि बिजली चोरी जैसी समस्याओं को भी समाप्त करेगी। स्मार्ट मीटर का हर घर में इंस्टॉल होना तकनीकी विकास का हिस्सा है और यह एक नई सोच की शुरुआत भी है। इससे न सिर्फ बिजली उपभोक्ता बल्कि राज्य और देश भी आर्थिक रूप से मजबूत होगा। अधिशासी अभियंता नागेंद्र सिंह ने कहा कि स्मार्ट चौपाल एक सराहनीय पहल है। इससे स्मार्ट मीटर से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने में सहायता मिल रही है। कार्यकम के दौरान भारी संख्या में उपभोक्ता अपनी समस्याएं लेकर आए, जिनका समाधान एक ही मंच पर किया गया। अधिशासी अभियंता टेस्ट केके शर्मा ने कहा कि हम जल्द ही पूरे जिले में स्मार्ट मीटर जागरूकता अभियान शुरू करने वाले हैं। ताकि जिले का हर व्यापारी, कारोबारी और आम उपभोक्ता इसके फायदों के बारे में जान सके। उपभोक्ता अनोज कुमार ने कहा कि मुझे कई दिनों से लग रहा था कि मेरे घर में स्मार्ट मीटर इंस्टॉल होने के बाद कहीं मेरा बिजली का बिल ज्यादा तो नहीं आएगा। लेकिन यहां आने के बाद मुझे यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप पर लॉगिन कराकर ये दिखाया गया कि मेरी जितनी खपत हो रही है, मेरा बिजली बिल उतना ही आ रहा है। उपभोक्ता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरी भी बिल से संबंधित कुछ शंकाएं थीं। जिसका समाधान हो गया है। ऐसे सहायता केंद्र उपभोक्ताओं के लिए बहुत जरूरी हैं। स्मार्ट चौपाल में अधिशासी अभियंता उझानी डीके गुप्ता,अधिशासी अभियंता बिसौली नरेंद्र चौधरी,एसडीओ सुमित कुमार,अरविंद कुमार,समाजसेवी अशोक कुमार खुराना,प्रधान अनोज सिंह,सभासद पति मनोज चंदेल,प्रेमलता,संजीव कुमार शर्मा,विवेक राठौर,आर्येंद्र सिंह,तरुन राठौर,नवनीत कुमार,अर्पूवा सिंह आदि उपस्थित रहीं।




















































































