बीडीओ और प्रधान ठीक कराएं विद्यालयों में जलभराव की समस्या: डीएम

IMG_7673

बदायूं। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि एबीएसए व अन्य संबंधित अधिकारी समय-समय पर विद्यालयों का औचक निरीक्षण करते रहें जिससे वहां की स्थिति व व्यवस्थाओं में सुधार हो सके।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने पीडी डीआरडीए अनिल कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप सिंह जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं एबीएसए के साथ अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की। कुछ एबीएसए ने डीएम को अवगत कराया कि बरसात का पानी विद्यालयों में भर जाता है और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे बच्चों को आने और जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। डीएम ने निर्देश दिए कि ब्लाॅकवार तैयार करें और संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान मिलकर जलभराव एवं पानी की निकासी की व्यवस्था चाकचैबंद करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि अधिकारी समय-समय पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने और स्थिति से रूबरू होने के लिए औचक निरीक्षण करते रहे। उन्होंने कायाकल्प के तहत कराए गए कार्य जैसे पेयजल, शौचालय बाउंड्री वॉल, टाइल्स आदि की व्यवस्थाओं के बारे में भी समीक्षा की। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।