बरेली। आजाद अधिकार सेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दिल्ली में हुए हालिया धमाके को लेकर आतंकवाद पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुज गंगवार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता एकत्र हुए और धमाके में मारे गए सभी लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्रीय रक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। जिला अध्यक्ष विजय सिंह पटेल ने कहा कि वर्तमान गृह मंत्री के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण आतंकी घटनाएँ घटित हुई हैं, जिनमें दिसम्बर 2014 बेंगलुरू ब्लास्ट, जुलाई 2015 गुरदासपुर हमला, जनवरी 2016 पठानकोट हमला, सितम्बर 2016 उरी हमला, अक्टूबर 2016 बारामुला हमला, फरवरी 2019 पुलवामा हमला, अप्रैल 2021 सुकमा हमला, जनवरी 2023 राजौरी हमला तथा अप्रैल 2025 पहलगाम हमला प्रमुख हैं। कहा घटना के बाद दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने की घोषणाएँ की गईं, लेकिन अधिकांश मामलों में ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई। उन्होंने कहा कि देश आतंकवाद से मुक्ति चाहता है और आधी-अधूरी कार्यवाही अब स्वीकार्य नहीं है। आजाद अधिकार सेना ने गृह मंत्री से मांग की कि अब तक हुई सभी आतंकी वारदातों पर एक माह के भीतर, अर्थात 15 दिसंबर 2026 तक, सार्वजनिक रूप से श्वेत पत्र जारी किया जाए। ऐसा न होने पर गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की जाएगी। ज्ञापन के दौरान अरुण पटेल, विनोद पांडे, सौरभ पटेल और आदेश पांडे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।