ब्लूमिंगडेल स्कूल की शाखा ब्लूम्स में बाल दिवस विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया
बदायूं। बाल दिवस के अवसर पर ब्लूमिंगडेल स्कूल, एवं इसकी किंडरगार्टन शाखा ब्लूम्स में विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ बाल दिवस बड़े हर्षाेल्लास से मनाया गया। दोनों शाखाओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूरा परिसर बच्चों की मुस्कान व उल्लास से गूंज उठा। मुख्य शाखा में दिवस का प्रारंभ विशेष प्रार्थना सभा से हुआ, जिसमें अध्यापक-अध्यापिकाओं ने प्रेरणादायक गीत, कविताएँ व देशभक्ति से जुड़े प्रस्तुतिकरण देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इसके बाद बच्चों के लिये उनके शिक्षकों ने मंच पर नाटक, कविता-पाठ, वादन, समूह गान, नृत्य, क्विज़ एवं अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी सभी बच्चों ने दिल खोलकर आनंद लिया।

किंडरगार्टन शाखा ब्लूम्स में आज का दिन विशेष रूप से रंगीन और आकर्षक दिखाई दिया। च्ण्ळण् से कक्षा 2 तक के बच्चे अपने पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर, जैसे सुपरमैन, बैटमैन, फेयरीज़, प्रिंसेस आदि के गेटअप में विद्यालय पहुँचे, जिससे पूरा परिसर एक रंगीन कार्निवल जैसा प्रतीत हो रहा था। मासूम बच्चों की यह झांकी सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।
शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के लिए एक विशेष असेंबली का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हें बच्चों को मज़ेदार गतिविधियों, कविताओं और गीतों के माध्यम से बाल दिवस का महत्व बताया गया। इसके बाद बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ ऊर्जावान संगीत पर नृत्य किया, जिसका सभी ने आनंद उठाया। कार्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए शिक्षिकाओं ने बच्चों के लिए टैटू मेकिंग, नेल पेंटिंग, चेहरे पर छोटे-छोटे आकर्षक डिज़ाइन बनाने जैसी गतिविधियाँ भी कराईं, जिन्हें बच्चों ने उत्साह से कराया और खूब आनंद लिया। पूरा दिन बच्चों के हँसी-खुशी से सराबोर रहा। विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, संचालक श्री ज्योति मेंहदीरत्ता, हेड बॉय ईशान मेंहदीरत्ता तथा श्वेता मेंहदीरत्ता ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए बाल दिवस के महत्व को रेखांकित किया। प्रधानाचार्य श्री संजीव सिंह राठौर ने बच्चों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम और मानवीय मूल्यों पर चलने की प्रेरणा दी। उप-प्रधानाचार्य श्री परशुराम मिश्रा ने भी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अविस्मरणीय दिवस पर एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का समापन बच्चों को मिठाइयाँ बाँटकर किया गया।




















































































