बरेली। नगर के विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार 14 नवंबर को बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बच्चों के सम्मान और उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति जागरूकता का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गीत, कविता और नाटक प्रस्तुत किए। विशेष आकर्षण रहा नेहरू जी के जीवन पर आधारित लघु नाटक, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा चित्रकला, भाषण और क्विज़ प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता छात्रों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शिक्षकों ने इस अवसर पर बच्चों के साथ केक काटा और मिठाइयाँ वितरित कीं। पूरे विद्यालय में दिनभर उत्सव जैसा माहौल बना रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए देश के प्रथम प्रधानमंत्री को नमन किया। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करते हैं।