विकासखंड स्तरीय स्वयं की आय के स्रोत पर दो दिवसीय प्रशिक्षण भरतौल के लर्निंग सेंटर पर प्रारंभ, विभिन्न विधियों का किया उपयोग
बरेली। उपनिदेशक पंचायत के दिशा निर्देशन में जनपद की अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं सचिव का दो दिवसीय अनावासीय आय के सृजन ओएसआर पर ग्राम पंचायत भरतौल के लर्निंग सेन्टर हाल एक और दो पर प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। विकासखंड क्यारा, मझगवां, आलमपुर जाफराबाद, रामनगर और भोजीपुरा के प्रधान एवं सचिव को भरतौल के लर्निंग सेंटर हॉल दो में प्रशिक्षण का शुभारंभ राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, मास्टर ट्रेनर सोनल तोमर, स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह ने प्रार्थना से किया। पंजीकरण के उपरांत किट का वितरण हुआ। प्रशिक्षण देते हुए राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने ग्राम पंचायत की अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए व्यवहार विज्ञान के सिद्धांत पर चर्चा की और ओएसआर बढ़ाने हेतु संभावित स्रोत, गांव के विकास के लिए गांव की अपनी आय के महत्व को चार समूह बनाकर चर्चा करते हुए खेल के माध्यम से समझाया। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, मास्टर ट्रेनर सोनल तोमर द्वारा सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर, आधार, गुणवत्तापूर्ण सेवाएं, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस, मॉडल प्रोडक्ट्स, पंचायत सहायक से संबंध तथा ओएसआर एवं जीपीडीपी को समझाते हुए ग्राम पंचायत में सतत् संसाधनों के लिए आए के नए कार्य से पंचायत में आय सृजित करने पर खेल के माध्यम से बल दिया। इस दौरान प्रधान ओमवीर गुर्जर, अबरार हुसैन, पंचायत सचिव विश्वजीत सिंह, संजय गंगवार, काजल, रामबाबू मौर्य, अरुण कुमार साहू, शिप्रा सिंह, प्रियदर्शन यादव आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में वर्तमान प्रधान श्रीमती प्रवेश, पूर्व प्रधान रीत राम, मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव, स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह, पंचायत सहायक निशा पाल आदि का विशेष सहयोग रहा। उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह ने बताया कि आज गुरूवार को भरतौल के लर्निंग सेंटर सभागार एक में भुता, फरीदपुर, बिथरी चैनपुर, नवाबगंज और भदपुरा की ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव ने प्रशिक्षण लिया। दोनों बैच का समापन शुक्रवार को होगा।




















































































