बरेली। थाना भमोरा पुलिस ने अवैध शराब बनाने और बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक 12 नवंबर को उपनिरीक्षक हीरेन्द्र सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम ललितापुर में दबिश देकर गुड्डी उर्फ दिल्ली वाली पत्नी स्व. गंगाराम (उम्र करीब 41 वर्ष) को पकड़ा। भमोरा थाना प्रभारी सनी चौधरी ने बताया कि आरोपित के कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने में प्रयुक्त गैस बूस, छोटा सिलेंडर, पीपा, प्लास्टिक नलकी, पनारी व जस्ता का पतीला आदि सामान बरामद हुआ। साथ ही मौके पर भारी मात्रा में तैयार लहन को नष्ट किया गया। इस संबंध में थाना भमोरा में मुकदमा आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला पर पूर्व में भी आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज है। पूछताछ में उसने घर पर शराब बनाकर बेचने की बात स्वीकार की। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सनी चौधरी, उनि हीरेन्द्र सिंह, महिला उनि रीतु वैदवान समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।