बरेली। थाना प्रेमनगर पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता व तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा 4 वर्षीय बालक को मात्र 4 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोशी टोला निवासी एक महिला ने थाने में सूचना दी कि उनका लगभग चार वर्षीय नाती घर से खेलने के लिए बाहर निकला था, लेकिन कुछ समय बाद वापस नहीं लौटा। मामले को गंभीरता से लेते हुए काथाना प्रेमनगर पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी प्रेमनगर के दिशा-निर्देशन में उप निरीक्षक मोहम्मद सरताज, चौकी प्रभारी कानून गोयान सहित पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया। खोजबीन के दौरान बंद पड़ी प्रेमनगर रेलवे लाइन के समीप से बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम ने बालक को उसकी दादी के सुपुर्द किया, जिसके बाद परिजन खुशी और राहत से भावुक हो उठे। परिवार ने त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस का आभार जताया। में शामिल पुलिस टीम में उनि मोहम्मद सरताज, चौकी प्रभारी कानून गोयान महिला उनि आरती चौधरी, थाना प्रेमनगर, महिला हेका पंकज, कांस्टेबल अमरीश कुमार प्रेमनगर पुलिस की इस संवेदनशील कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।