बरेली। आशा संगिनी स्वास्थ्य संघ की कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर लंबित भुगतानों को लेकर गहरी नाराज़गी जताई। संघ ने अपने 8 सूत्रीय ज्ञापन में स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आशाओं के रूटीन इंसेंटिव का भुगतान एक साथ किया जाए। कार्यकर्ताओं ने बताया कि शेरगढ़ ब्लॉक में सितंबर और अक्टूबर माह का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को भी भुगतान नहीं मिला है। इसके अलावा अप्रैल 2024 से अक्टूबर 2025 तक की टीबी और कुष्ठ रोग संबंधी सेवाओं का भी भुगतान लंबित है। संघ ने आरोप लगाया कि वर्ष 2020-21 के स्टेट बजट में 7.30 रुपये प्रति आशा के हिसाब से आवंटित धनराशि का गबन किया गया है, जिससे आशाओं को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आशा संगिनी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द भुगतान नहीं किया गया, तो कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगी। उन्होंने जिला अधिकारी से तत्काल हस्तक्षेप कर लंबित सभी भुगतान शीघ्र कराने की मांग की है।