बरेली। पी.एम. श्री राजकीय इण्टर कॉलेज बरेली में आयोजित हो रही 69 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक एवं बालिकाओं के 54 मुक़ाबले खेले जाने हैं जिनमे से अब तक 49 मैचेस खेले जा चुके हैं। सभी टीमों ने अपनी जीत के लिए खूब ज़ोर आज़माइश की। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर इंवेर्टिस यूनिवर्सिटी बरेली पार्थ गौतम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उपस्थित रहकर उनका हौसला बढ़ाया । इस अवसर पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली राकेश कुमार, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) तृतीय मंडल बरेली मुन्ने अली, जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली डॉ अजीत कुमार ,वित्त एवं लेखाधिकारी नीरज उर्फ यादवेंद्र पाठक , प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बरेली ओ पी राय ने लगातार उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अवनीश कुमार यादव,नईम अहमद तथा अनूप जखमोला ने किया। उप प्रधानाचार्या कुसुम राजपूत,परवीन खोखर, निशान्त शर्मा, शाहिद रज़ा, कमल तिवारी, रोहित सिंह, इंद्रजीत सिंह,विकास पाठक आदि का विशेष सहयोग रहा।