उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव फूलपुर में एक बंद घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। ताले तोड घर में घुसे अज्ञात चोरों ने बक्सों के ताले तोड लाखों के सोने-चांदी के जेवर सहित बर्तनों पर भी हाथ साफ कर दिया पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सोंपी है। कोतबाली क्षेत्र ग्राम फूलपुर निवासी पातीराम पुत्र भिखारी लाल ने बताया कि 9/10 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया वह सपरिवार दिल्ली गये थे, घर में ताला लगा था सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर के मेन गेट का दरवाजा खुला पड़ा है। दिल्ली से वापस आकर देखा तो सभी बक्से खुले पड़े थे उसमें रखी तीन सोने की जंजीर, चांदी की हंसली,खंडुआ,व पायल सहित गिल्ट,फूल व कांसे के वेला,परात,थाल, आदि भी अज्ञात चोर ले गये। वहीं गेट व बक्सों के टूटे ताले भी नहीं छोड़े उनको भी साथ ले गये। पीड़ित पाती राम ने कोतवाली पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर सोंप कार्रवाई की गुहार लगाई है !