उझानी। नगर के मोहल्ला नारायण गंज पंखा रोड पर आज दोपहर मीटर रीडर जुबेर अहमद से दुकानदार की अधिक बिजली बिल निकालने को चिक-चिक हो गई। मीटर रीडर ने दुकानदार के खिलाफ बिल मशीन व मोबाइल तोड़ मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।बताते हैं कि बिजली बिल निकालने पर दुकानदार ने ज्यादा बिल आने का आरोप लगाया इसी बात पर दोनों में चिक-चिक हो गई। मीटर रीडर ने अपने अन्य साथियों संग कोतवाली पहुंच कर दुकानदार पर बिजली बिल निकालने वाली मशीन व मोबाइल तोड़ने का व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सोंपा। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।