बरेली शहर में गुरुवार को होंगे दो राज्यपाल और पूर्व सीएम सुरक्षा बढ़ी
बरेली। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद बरेली शहर में अलर्ट घोषित है। बरेली संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में गुरुवार को शहर में दो-दो राज्यपाल और पूर्व सीएम की मौजूदगी को लेकर अफसरों की चिंता बढ़ गई है। जहां एक और राज्यपाल आंनदी बेन पटेल रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में शामिल होकर वापस लौट जायेंगी। तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे।एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि कल को होने वाला 23वां दीक्षांत समारोह इस बार कई मायनों में खास रहेगा। अटल सभागार में होने वाले इस आयोजन में दो राज्यपाल एक साथ मंच साझा करेंगे। प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी, जबकि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। पहली बार विश्वविद्यालय ने यह अवार्ड शुरू किया है। इसके तहत शिक्षा, शोध और सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों और पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में 94 टॉपर्स को स्वर्ण पदक और 111 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी। कार्यक्रम में आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रोफेसर राजीव अहूजा, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। बरेली के एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि शहर में तीन वी वीआईपी आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं। राज्यपाल की सुरक्षा टीम विश्वविद्यालय पहुंच चुकी है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा टीम के ठहरने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं और एक लाइजनिंग अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। इसी को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी मुस्तैद है। शहर के होटलों से लेकर संदिग्ध वाहनों को लगातार चेक किया जा रहा है। शहर के सभी चौराहों और तिराहों पर फोर्स मौजूद है।लोगों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।दीक्षांत समारोह गुरुवार सुबह 11 बजे अटल सभागार में शुरू होगा। 23 दीक्षांत समारोह है। जिसमें प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगी। जबकि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी इसके साथ ही प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव जिनकी जेड प्लस सुरक्षा है , वह भी गुरुवार को शहर में रहेगें। अखिलेश यादव शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे। किला क्षेत्र के गढ़ईया में तो अखिलेश यादव को विख्यात शायर प्रो. वसीम बरेलवी के घर तक जाने के लिए करीब दो मीटर तक गली में पैदल चलना होगा। ऐसे हाई अलर्ट माहौल में वीवीआईपी की सुरक्षा पुलिस अधिकारियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगी। अखिलेश यादव बरेली में विधायक अताउर्रहमान , पूर्व विधायक सुल्तान वेग के यहाँ विवाह समारोह में शामिल होंगे ,विधायक शहजिल इस्लाम, पूर्व सांसद वीरपाल यादव और सपा के वरिष्ठ नेता अगम मौर्य , वसीम बरेलवी के आवास पर जायेंगे।




















































































