बरेली। नवाबगंज में ओसवाल शुगर मिल के गन्ना किसानों के दो वर्ष से लंबित बकाया भुगतान को लेकर चल रहा सांकेतिक धरना 15 दिन पार कर गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्यवाही न होने पर किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष एवं रूहेलखंड प्रांत आम आदमी पार्टी की उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने प्रतिनिधिमंडल के साथ नवाबगंज प्रशासन से मुलाकात कर अद्यतन जानकारी हासिल की। सुनीता गंगवार ने आरोप लगाया कि 15 दिन से किसान धरने पर बैठे हैं, लेकिन न तो प्रशासन के पास कोई स्पष्ट जवाब है और न ही सरकार के जनप्रतिनिधि या गन्ना समिति कोई समाधान प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि दो साल बीतने के बाद भी प्रशासन अपनी प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाया है तो इसका अर्थ है कि किसानों को न्याय पाने के लिए और कई साल इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यह किसानों के साथ खुला धोखा है और अब इसके खिलाफ महाआंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान अपने हक की लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे और संस्था हर कदम पर उनके साथ है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो वह स्वयं भूख हड़ताल पर भी बैठेंगी, लेकिन बिना भुगतान के यह लड़ाई समाप्त नहीं होगी। मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में संस्था के कोषाध्यक्ष वहीद अहमद अंसारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन गंगवार, ब्रह्मानंद गंगवार व बृजेश गंगवार शामिल रहे।