बदायूं। आज होटल फोर लीव में पंजाबी समाज सेवा समिति के संस्थापक नरेंद्र दुआ का स्वागत पंजाबी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील नारंग एवं समिति के महासचिव गुरदीप सिंह ढींगरा ने किया । इस मौके पर उत्तर प्रदेश पंजाबी समाज महा समिति के प्रदेश मंत्री देवेंद्र कुमार मिनोचा उर्फ़ मोनू मिनोचा भी उपस्थित रहे। स्वागत में समिति के लोगों ने नरेंद्र दुआ को गले से लगाकर स्वागत किया और उनकी खूब तारीफ की । पंजाबी समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक नारंग एवं पूर्व उपाध्यक्ष हरीश बजाज ने बताया कि यह प्रसन्नता का विषय है की दुआजी आज 3 वर्षों के बाद हमसे मिलने बदायूं आए हैं और यह समिति के लिए बहुत ही खुशी का क्षण है कि उसके संस्थापक आज भी समिति से उतना ही प्यार करते हैं जितना उन्होंने समिति को स्थापित करते वक्त प्रेम रखा था। इस मौके पर दरगाह मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन भसीन भी उपस्थित रहे। इस मौके पर तनुज आहूजा,राजेंद्र अनेजा, नवनीत प्रताप सिंह दुआ, सुनील नारंग,अनिल जटवानी, देवेंद्र ढींगरा,गौरव ग्रोवर सुरेंद्र अरोड़ा एवं पूरी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।