राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस और नई शिक्षा नीति पर संगोष्ठी आयोजित
बदायूं, । राजकीय महाविद्यालय आवास विकास, बदायूं में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समारोह आयोजित हुआ। यह दिवस स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया। महाविद्यालय में गठित इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईईसी) के तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार ने मौलाना आजाद के जीवन और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद ने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का आधार मानते हुए समान अवसर और गुणवत्ता पर बल दिया। काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. संजीव राठौर ने ‘शिक्षा का अधिकार’ और नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में बहुविषयक, समावेशी और व्यावहारिक शिक्षा की ओर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, रचनात्मकता, नवाचार और रोजगार-कौशल में वृद्धि करना है। नई नीति के तहत स्कूली शिक्षा से उच्च शिक्षा तक, व्यवहारिक ज्ञान, मूलभूत साक्षरता, भाषाई विविधता तथा तकनीकी समावेशन को बल दिया गया है। साथ ही, सभी स्तरों पर व्यावसायिक शिक्षा, बहु-विषयक पाठ्यक्रम और ऑनलाइन शिक्षा की नई संभावनाएँ खोली गई हैं।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के प्रत्येक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण और व्यावहारिक ज्ञान की आवश्यकता है। डॉ हुकुम सिंह ने कहा कि बहुभाषी शिक्षा, स्थानीय भाषा या मातृभाषा को नई शिक्षा नीति में प्राथमिकता मिलने से ज्ञान ग्रहण करना सरल होता जारहा है। डॉ गौरव कुमार सिंह ने स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के सभी विषयों– विज्ञान, कला, मानविकी, भाषा, खेल आदि के समावेशन पर बल दिया। डॉ प्रेमचन्द चौधरी ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर मौलाना आजाद के योगदान और नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को विस्तार से रेखांकित किया। सभी वक्ता शिक्षकों और विद्यार्थियों ने शिक्षा क्षेत्र के नवनिर्माण और राष्ट्रीय एकता के विचारों को प्रमुखता से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. दिलीप कुमार वर्मा, डॉ संजय कुमार, डॉ. सरिता यादव, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ जुनेद आलम सहित अन्य शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




















































































