किसी भी कीमत पर व्यापारिओं की दुकाने टूटने नहीं देंगे : बनवारी लाल कंछल
बरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की चौपला व्यापार मण्डल कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ एक मीटिंग व प्रेस वार्ता हुई जिसमे व्यापारिओ ने कहा की नगर निगम ने अपनी मनमानी दिखाते हुए धर्मकांटा पर व्यापारिओ को पिछले दिनों मार्किट तोड़ने और खाली करने का नोटिस देकर एक सप्ताह का टाइम देते हुए कहा की यह नगर निगम की ज़मीन पर कब्ज़ा करके बनाई गयी है जबकि दुकानदार यहाँ पिछले 40 सालों से किराया वाल्मीकि मंदिर ट्रस्ट को देते आये हैं और निगम को टैक्स भी अदा करते हैं नगर निगम और बीडीए ज़ब चाहे अपनी ज़मीन बता कर या अतिक्रमण के नाम पर कहीं भी चाहे तोड़ फोड़ मचा देता है माना की कहीं कहीं व्यापारी भी गलत होता है पर बिना अधिकारी को चढ़ावा चढ़ाये यह काम नहीं हो सकता इसलिये यदि कार्यवाही हो तो उन अधिकारीयों पर भी हो केवल व्यापारी पर नहीं बनवारी लाल ने कहा कि किसी भी कीमत पर व्यापारिओं की दुकाने नहीं टूटने देंगे अगर मनमानी करने की कोशिश हुई तो प्रदेश भर के व्यापारी आंदोलन कर इसका विरोध करेंगे. इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि उनका व्यापार व्यापार मंडल पिछले 15 वर्षों से यह लड़ाई और मांग करता आया है कि व्यापारियों की छोटी-मोटी भूल के लिए अधिकारी उन्हें नोटिस न भेजें इस मांग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माना और छोटी-मोटी भूल के लिए अधिकारी जो व्यापारियों को जेल भेज कर उनका उत्पीड़न करते थे अपने अध्यादेश के तहत लगभग 13 व्यापारिक कानून में एक अध्यादेश पारित कर दिया अब व्यापारी को छोटे-मोटे मामलों में जेल भेजने की बजाय आर्थिक दंड व प्रशासनिक कार्रवाई की व्यवस्था लागू होगी बनवारी लाल कंचल ने यह भी कहा की प्रदेश भर में लगभग 7 करोड़ व्यापारी हैं और हर व्यापारी किया यदि एक-एक कर्मचारी भी मान लिया जाए तो लगभग संख्या 14 करोड़ हो जाती है और उनके परिवारों को अगर जोड़ लिया जाए तो लगभग 70 करोड लोगों का व्यापारी भरण पोषण करता है इसलिए व्यापारी को सम्मान की दृष्टि से देखा जाना चाहिए ना की उसे एक अपराधी के तौर पर छोटी-मोटी भूल के लिए जेल भेजने का कानून हो हम प्रदेश सरकार का धन्यवाद अदा करते हैं कि उन्होंने यह अध्यादेश लेकर आए साथ ही केंद्र सरकार का जीएसटी में कमी करने करने को लेकर कहा कि जीएसटी में सुधार करके प्रधानमंत्री ने जनता और व्यापारियों को बहुत सुरक्षित सहुलते दिए हैं इसके लिए हम केंद्र सरकार का धन्यवाद अदा करते हैं । प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान को लेकर महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी घटाकर वास्तव में एक अच्छा कार्य किया है परंतु आज की तारीख में कंपनियों ने एमआरपी बड़ाकर अपना मुनाफा बड़ा लिया है जिससे आम आदमी को फायदा नहीं मिल पा रहा कार और मोटरसाइकिल पर तो कंपनियों से आम आदमी को जरूर फायदा मिल रहा है परंतु दवा कंपनी और इंश्योरेंस सेक्टर में अपने दाम बढ़ाकर आम जनता को उसे फायदे से मेहरून कर दिया है सरकार को इस पर नियंत्रित करने की अति आवश्यकता है शोभित सक्सैना ने यह भी कहा कि पिछले 24 सितंबर को बरेली का माहौल खराब करने की कोशिश हुई थी जिसमें उनके व्यापारी एवं युवा मंडल अध्यक्ष जुनैद अली खान उर्फ लकी शाह का नाम भी आया है उसकी इसमें संलिपिता को देखते हुए और साथ ही किसी व्यापारी ने भू माफिया अतीक अहमद के साथ भी उसका फोटो वायरल किया है व्यापार मंडल राष्ट्र विरोधी या किसी भी दंगाई जो कि शहर के माहौल को खराब करता हो ना समर्थन करता है ना ही आश्रय देता है कोर कमेटी की मीटिंग में सभी लोगों ने एक स्वर में इसको व्यापार मंडल से निष्कासित करने की मांग की थी । प्रदेश अध्यक्ष की सहमति पर जुनैद अली खान को तत्काल प्रभाव से व्यापार मंडल से आजीवन निष्कासित किया जाता है जुनैद अली खान के किसी भी अपराध में व्यापार मंडल साथ नहीं है आज की प्रेस वार्ता में शोभित सक्सेना, देवेंद्र जोशी ,अश्विनी ओबेरॉय ,हरीश अरोड़ा, मनोज अरोड़ा ,दानिश जमाल ,सत्येंद्र पाल सिंह ,अमरजीत सिंह बक्शी, जफर बेग ,विशाल सक्सेना ,पुष्पेंद्र शुक्ला सहित तमाम व्यापारी व पदाधिकारी मौजूद थे।




















































































