बदायूँ। राजकीय महाविद्यालय, में आज रेंजर-रोवर इकाइयों के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के प्रथम दिवस पर प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने स्काउट गाइड का ध्वजारोहण कर सभी रेंजर-रोवर प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, सेवा, सहयोग एवं राष्ट्र निर्माण की भावना को अपने जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। शिविर के प्रशिक्षक असरार अहमद ने स्काउट गाइड संगठन की मूल भावना, इतिहास एवं उसके सामाजिक दायित्वों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेंजर-रोवर के सदस्य समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण एवं मानवता के आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। रेंजर लीडर श्रीमती शशि प्रभा एवं डॉ. सरिता तथा रोवर लीडर डॉ. प्रेमचंद एवं डॉ. गौरव कुमार सिंह ने शिविरार्थियों को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं सामूहिक कार्य की भावना के महत्व पर प्रेरणादायी विचार साझा किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ अनिल कुमार, डॉ. हुकुम सिंह, डॉ. सारिका, डॉ. रविन्द्र सिंह यादव, डॉ. बबीता यादव, डॉ संजीव राठौर, डॉ. राकेश कुमार जायसवाल, डॉ. पी. के. शर्मा, डॉ सचिन, डॉ प्रियंका, संजीव शाक्य तथा प्रमोद कुमार की विशेष उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने शिविर के प्रथम दिवस की गतिविधियों की सराहना की और रेंजर-रोवर सदस्यों को समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने का संदेश दिया। पहले दिन की गतिविधियों में ध्वजारोहण, प्रतिज्ञा ग्रहण, परिचय सत्र तथा प्रेरक भाषण जैसी क्रियाएँ सम्मिलित रहीं। शिविर के दौरान विद्यार्थियों में देशभक्ति, सामाजिक उत्तरदायित्व और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य रखा गया है। शिविर आगामी दिनों में विभिन्न समाजसेवी, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों के साथ जारी रहेगा।