बदायूं। यातायात माह – नवम्बर 2025 के अंतर्गत आर.टी.एम. सोसाइटी फॉर सोशल डेवलपमेंट द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन बेहड़ी तिराहा पर किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ एस.एस.पी. डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में सी.ओ. सिटी रजनीश उपाध्याय एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर आर.एल. राजपूत द्वारा किया गया। आर.आई. इंद्रजीत सिंह ने भी कार्यक्रम एवं आर.टी.एम. सोसाइटी टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम के दौरान सड़कों पर चलने वाले वाहनों (कार, ट्रक, ट्रॉली, ऑटो आदि) पर रिफ्लेक्टिव/रैडियम टेप लगाई गई ताकि सर्दी और कोहरे के मौसम में दृश्यता बनी रहे तथा सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके। पुलिस प्रशासन ने इस सराहनीय पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए आर.टी.एम. सोसाइटी के प्रयासों की सराहना की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और सुरक्षित यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। बदायूं में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए आर.टी.एम. सोसाइटी फॉर सोशल डेवलपमेंट की डायरेक्टर रिदा तनवीर द्वारा यह सराहनीय निर्णय लिया गया, जिससे आम जनता में सुरक्षा के प्रति सकारात्मक जागरूकता देखने को मिली। कार्यक्रम में आर.टी.एम. सोसाइटी के सदस्य – मुशिर अली, अबीर खान, अलीना, रफत खान, नेशु खान, जमशेद अशरफ, काशिफ, मुज़म्मिल, निज़ाम, अहमद,असीम, अनस, साहिब, जुनैद, तबिश, फैज़ान आदि उपस्थित रहे और सक्रिय योगदान दिया।