बदायूं। हिमाचल प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं सम्बद्ध खेल संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना का 10 दिवसीय साहसिक शिविर आरंभ हो गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव करेंगे। डॉ यादव का चयन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया है सतीश सिंह यादव का एनएसएस टीम लीडर के रूप में चयन, उनके नेतृत्व, सेवा और साहसिक गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान के परिणामस्वरूप होने पर राजकीय महाविद्यालय में गर्व और उत्साह की भावना के साथ खुशी का माहौल है। साहसिक शिविर में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और हिमाचल प्रदेश के एनएसएस स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। प्रत्येक वर्ष भारत सरकार का युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एनएसएस के विद्यार्थियों के लिए एडवेंचर कैंप का आयोजन करता है। इस वर्ष शिविर में भागीदारी हेतु उत्तर प्रदेश टीम का नेतृत्व करने के लिए डॉ सतीश सिंह यादव को जिम्मेदारी मिली है, जो उनके नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना को दर्शाता है।डॉ सतीश के टीम लीडर बनने पर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार, एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार, डॉ ज्योति बिश्नोई, डॉ संजीव राठौर, डॉ रविन्द्र सिंह यादव, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ सचिन कुमार, डॉ हुकुम सिंह, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ सरिता, डॉ प्रेमचन्द चौधरी, डॉ दिलीप कुमार वर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।