बरेली । थाना शेरगढ़ क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया है पीड़ित परिवार की बेटियों से दबंगों ने की छेड़छाड़ पुलिस ने नहीं की कार्रवाई , पुलिस ने थाना से भगाया पुलिस ने नहीं की कार्रवाई से आहत होकर अपने परिवार के साथ बरेली सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरने पर बैठ गया और गांव से पलायन करने को मजबूर। थाना शेरगढ़ क्षेत्र के रहने वाला एक परिवार का आरोप है जिसकी 6 बेटियां है और बेटा कोई नहीं है सभी बेटियां जवान हैं पीड़ित परिवार मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। पीड़ित ने बताया उसकी बेटियां शेरगढ़ के कस्बा में कावर मोहल्ला में जन्माष्टमी का मेला देखने गई थी शेरगढ़ के वार्ड 3 मोहल्ला कावर के रहने वाले ख्यालीराम के लड़कों ने मेले में लड़कियों से छेड़छाड़ की लड़कियों ने विरोध किया गाली दी तभी ख्यालीराम के लड़कों ने लड़कियों के साथ मारपीट की पेड़ की डंडी तोड़कर पीटा थाना शेरगढ़ पुलिस से शिकायत की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थाना से भगा दिया क्योंकि दबंगों से मिलीभगत है। पीड़ित आरोप है कि 2 नवंबर को दावत खाने मोहल्ला कावर गया था ख्यालीराम पुत्र नत्थू लाल सभासद है , अर्जुन ,अंकित , पुत्र ख्यालीराम ने पुरानी रंजिश के चलते हुए अकेला देखकर जान से मारने की नियत से एक राय होकर खाना बनाने वाले पलटा से पीटा पीड़ित घायल हो गया। सिर, नाक कान से खून निकलने लगा और जमीन पर गिर गया , परिवार वाले थाना शेरगढ़ लेकर पहुंचे पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है दबंग लगातार धमकी दे रहे है।ख्यालीराम का पिता सभासद है पुलिस से मिलीभगत रहती है इसलिए विपक्ष की तरफ से पुलिस ने क्रास केस दर्ज कर दिया दबंग लगातार धमकी दे रहे है शेरगढ़ पुलिस के कोई कार्रवाई नहीं कर रही है इसलिए परिवार के साथ पलायन करने को मजबूर हैं पीड़ित परिवार के बताया कि मेरे कोई बेटा नहीं है सिर्फ 6 बेटियां है मेरी जान को खतरा है मुख्यमंत्री, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।