बदायूं। दरगाह आलिया कादरिया में हजरत शाह ऐनुलहक कादरी के उर्स के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी पूर्व मंत्री आबिद रज़ा की ओर से दरगाह आलिया कादरिया मे कैंप लगाया गया,तथा लंगर तकसीम किया गया ।पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने दरगाह पहुँचकर चादरपोशी व गुलपोशी की । आज दरगाह आलिया कादरिया में उर्से कादरी के अवसर पर चल रहे तीन दिवसीय उर्स के मौके पर पूर्व मंत्री आबिद रजा ने चादर पोशी की तथा गुलपोशी की कौम व मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की। इसके अलावा उन्होंने दुआ की कि पूरे देश, प्रदेश व बदायूं में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी एक दूसरे से मोहब्बत करें व इंसानियत का पैगाम पूरी दुनिया में दे। इस अवसर पर सोहिल सिद्दीकी, साजिद नेता ,फरहत सिद्दीकी, सभासाद अनवर खां, सभासाद छोटा, सभासद मुशहिद सैफी,पूर्व सभासाद माजिद खां, अफसर अली खां, कौसर अली खन ,समर खां, , मोहम्मद मियां, भइये भाई , छोटू बबलू, चुन्नु मियां पूर्व प्रधान, वसीम सैफी, शहंशाह गाजी, समी उद्दीन आदि मौजूद रहे।