बदायूं। थाना सहसवान पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सहसवान पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर गौवंशीय पशु का वध करने की फिराक में घूम रहे अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। कल रात्रि को थाना सहसवान पुलिस को जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो पहले भी कई बार गौवंशीय पशुओं का वध करने के मामले में जेल जा चुका है, वह व्यक्ति अभी कुछ ही दिन पहले जेल से छूट कर आया है। आज वही व्यक्ति गौवंशीय पशु के छोटे छोटे बछडो का वध करने के लिये जा रहा है, यदि जल्दी की जाये तो पकडा भी जा सकता है । इस समय सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह मय थाना पुलिस बल के बताये गये स्थान टेढा घाट पुल के पास पहुँचकर पुलिस टैक्टिक्स को अपनाते हुए उक्त व्यक्ति के पास पहुँचकर उसे चारों ओर से घेर कर आत्मसमर्पण के लिये कहा गया। उक्त व्यक्ति को जब यह अंदेशा हो गया कि उसे पुलिस पार्टी द्वारा चारो ओर से घेर लिया गया है तो मौके से बच निकलने के लिये उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त को तत्काल पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा व दो जिन्दा कारतूस तथा एक खोखा कातूस बरामद हुआ। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने अपना नाम एजाद निवासी ग्राम भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जनपद बदायूँ बताया और कहा कि मेरे ऊपर कई गौकशी के कई मुकदमे हैं, मैं जंगल में घूमने वाले गौवंशीय पुशओं का वधकर के मांस बेचकर पैसा कमाता हूँ। आज आप लोगो के द्वारा मुझे घेर लिया गया तो मैंने बचने के लिए आप पुलिस वालों के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया था और आपकी जवाबी फायरिंग में घायल होने के कारण मैं पकड़ा गया।