बरेली। अपनी दुकान पर बेचने के लिए सामान खरीदने जा रहे एक कारोबारी की बाइक पर रास्ते में जबरन बैठे एक युवक ने उसकी जेब काट कर हजारों की रकम उडा ली कारोबारी में घटना की शिकायत पुलिस से की। बिशारतगंज थाना क्षेत्र के वार्ड चार निवासी नरोत्तम साहू पुत्र छेदा लाल साहू की पैंट की जेब काटकर एक जेबकतरे ने 9000 रुपए उड़ा लिए नरोत्तम साहू ने बताया कि वह विशारतगंज में जनरल स्टोर चलाते हैं और आज दोपहर अपनी दुकान में बेचने के लिए सामान खरीदने को अपने दुपहिया वाहन से बरेली के श्यामगंज बाजार जाने के लिए घर से निकले थे जब वह चौपुला पुल से नीचे उतरकर पास स्थित हनुमान मंदिर के सामने पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े दो युवकों ने उनको रोकने का इशारा किया जब उन्होंने मोटरसाइकिल रोक ली तो एक युवक उनकी बाइक पर बैठने लगा उनके मना करने के बावजूद उसे युवक ने कहा कि वह कुछ दूर तक ही उनके साथ जाएगा और वह बाइक पर बैठ गया तो नरोत्तम साहू उसे अपनी बाइक पर बिठाकर एसवी इंटर कॉलेज मोड पर पहुंचे तो उसे युवक ने उनको रुकने का इशारा किया और बाइक रोकते ही वह उतर कर चला गया उसके जाने के कुछ देर बाद ही नरोत्तम साहू को एहसास हुआ कि उनकी पैट की जेब कटी हुई है और उसमें रखे 9000 रुपए गायब हैं उसमें तुरंत घटना की शिकायत कोतवाली थाना में करते हुए जेब कतरों को गिरफ्तार कर रकम बरामद करने की मांग की है।