बरेली। शहर में पत्रकारों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित मीडिया हाउस की शुरुआत शुक्रवार को हो गई। महापौर एवं इनवर्टिस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. उमेश गौतम ने मिशन कंपाउंड परिसर से मीडिया हाउस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है, इसलिए इसमें स्पर्धा (प्रतिस्पर्धा) तो होनी चाहिए, पर आपसी वैमनस्यता और कटुता से परहेज़ करना जरूरी है। डॉ. गौतम ने कहा कि यह मीडिया हाउस किसी एक संगठन का नहीं, बल्कि बरेली के सभी पत्रकारों का साझा मंच है। यहां मीडिया से जुड़ी सभी आवश्यक सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह पहल पत्रकारों के कार्य को सुगम और संगठित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मीडिया हाउस की स्थापना में विशेष भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ पत्रकार कुमार विनय और दीपक शर्मा को डॉ. गौतम ने मंच से विशेष बधाई दी। उन्होंने कहा कि बरेली जैसे बड़े शहर में लंबे समय से एक सुसज्जित मीडिया हाउस की कमी महसूस की जा रही थी, जिसकी पूर्ति अब हो गई है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार आर. बी. लाल, आर. के. सिंह, पवन सक्सेना, संजय शर्मा, शिव शर्मा, नाजिया अंजुम, अनूप मिश्रा, मनवीर सिंह, रामविलास सक्सेना, विकास सक्सेना, नीरज आनंद, रणदीप सिंह, अरविंदर सिंह मिक्की, राहुल सक्सेना, विकास साहनी, अरुण कुमार, संजय श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता , मुकेश तिवारी, इमरान, दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. गौतम ने कहा कि मीडिया हाउस सिर्फ भवन नहीं, बल्कि पत्रकारिता के विकास और एकता का प्रतीक बनेगा। यह केंद्र पत्रकारों के बीच संवाद, सहयोग और सीख का नया अध्याय लिखेगा।