संभल । बनियाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया, जहां बीए पास युवती अपने प्रेमी संग थाने से ही चली गई। चंडीगढ़ में मजदूरी करने वाले युवक से चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार रात दोनों के बीच विवाद के बाद मामला बृहस्पतिवार सुबह पंचायत और फिर थाने तक पहुंचा। थाने में परिजनों के विरोध और समझाने के बावजूद युवती ने प्रेमी का साथ छोड़ने से इनकार करते हुए सबके सामने उसके साथ जाने का ऐलान कर दिया। पिता की आंखों में आंसू थे, लेकिन बेटी ने बिना पीछे देखे प्रेमी का हाथ थाम लिया। ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों के घर आमने-सामने हैं, जिससे दोनों परिवारों के बीच पहले से तनाव था। मेहनत-मजदूरी कर बेटियों को पढ़ाने वाले पिता ने बेबस होकर कहा—“अब उसका हमसे कोई संबंध नहीं रहा, वह अपनी मर्जी से जहां चाहे रह सकती है।”