बरेली। सामुदायिक शौचालय केयर टेकर क्रांतिकारी मोर्चा (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनि कुमार के नेतृत्व में कर्मचारी महिलाओं ने मानदेय दिलाने की मांग करते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया । बताया की जनपद बरेली के केयरटेकर्स को बकाया मानदेय किसी को एक साल से तो किसी को दो साल से मानदेय नहीं मिला है सरकार से 9 हजार रूपये आते हैं ग्राम प्रधान की मिली भगत से मानदेय 6 हजार रुपए मिलता है दर्जनों महिला केयर टेकरों का मानदेय एक से लेकर दो साल तक नहीं आया है महिला उर्मिला का कहना हैं मानदेय तीन साल से नहीं मिला है निरंता देवी का कहना है हमको 8 महीने से मानदेय नहीं मिला है, नीलम का कहना हैं 28 महीनों से मानदेय नहीं मिला है सुनीता देवी ने बताया 9 महीने हो गए मानदेय अभीततक नहीं आया है। इस तरह से दर्जनों महिलाएं केयर टेकर है जिनको मानदेय नहीं मिला है रोजाना काम कर रही है। केयर टेकर्स ने मुख्यमंत्री से मानदेय का समय से भुगतान सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। समय से मानदेय नहीं मिलने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है स्कूल की फीस घर का खर्च चलाने में काफी परेशानी हो रही है। बही मुख्यमंत्री का स्पष्ट आदेश है किसी भी संविदा कर्मचारी का वेतन नहीं रोका जाए। ज्ञापन के दौरान जशपाल राणा, वीरावती,आरती सुखदेव , प्रेम शंकर ,जशोदा, मुकेश कुमार , शिवम, सोमपाल, मोहन लाल, राजेश्वरी, नीलम, गीता देवी , निरंता देवी , कुसुम लता, सुनीता देवी , मीना देवी आदि मौजूद रही।