बदायूँ । जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को मतदेय स्थल के सम्भाजन के सम्बध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई,। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विस्तृत कार्ययोजना तय की गई। उन्होंने आयोग के निर्देशों का अनुपालन करने के लिए कहा। मतदेय स्थलों के सम्भाजन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई समय सारणी के अनुसार कि 29 अक्टूबर से 04 नवम्बर 2025 तक मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन, पुनर्निधारण एवं नए मतदेय स्थल स्थापित करने हेतु भवनों का चिन्हांकन तथा 06 व 07 नवम्बर को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार करने की कार्यवाही पर कार्य किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 10 नवम्बर को आपत्तियों एवं सुझावों हेतु मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन होगा। 10 नवम्बर को ही मतदेय स्थलों की आलेख सूची को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाएगा। 18 नवम्बर को वर्तमान संसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठकों के आयोजन के पश्चात् शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 से 21 नवम्बर तक संलग्नकों सहित मतदेय स्थलों का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को आयोग के अनुमोदनार्थ भेजने हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। 24 नवम्बर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा सम्भाजन संबंधी प्रस्ताव आयोग के अनमोदनार्थ प्रेषित किए जाएंगे। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।