बदायूं।गुरू नानक जी का गुरुपर्व मनाते हुए आज सुबह से ही गुरुद्वारा जोगीपुरा में विशेष कीर्तन दरबार सजा , जिसमें सबसे पहले श्री अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति हुई फिर गुरुद्वारा लोटनपुरा की संगत के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तदोपरांत कीर्तन दरबार शुरू हुआ जिसमें भाई हरदीप सिंह लुधियाना वालों ने कीर्तन की हाजिरी भरी साथ ही भाई इंद्रजीत सिंह खालसा जी ने कथा विचार प्रस्तुत किये एवं ज्ञानी कुलदीप सिंह जसप्रीत सिंह सागर जी ने शबद कीर्तन कर अरदास करके गुरपर्व की बधाई संगत को दी इस अवसर पर सभी संगत ने गुरू महाराज का लंगर छका जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने लंगर छका गुरुद्वारा जोगीपुरा की प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रतिपाल सिंह दुआ जी ने सभी को गुरु पर्व की बधाई दी और गुरु नानक देव जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का आवाहन किया सारे कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी अशोक खुराना का विशेष योगदान रहा सभी संगत ने एक दूसरे को गुरु पर्व की बधाई दी।