बदायूं।भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में चल रहे खोया पाया समाज सेवा शिविर में स्काउट ने मेले में 250 से अधिक खोये बच्चों और बुजुर्गों को उनके परिजनों से मिलाया। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि देश भक्ति और निस्वार्थ सेवा का जज्बा स्काउट में ही देखने को मिलता है। पूर्व जिला मुख्यायुक्त डा.वीरपाल सिंह सोलंकी ने कहा कि स्काउट देश के श्रेष्ठ नागरिक है। अपने कर्त्तव्य का ईमानदारी से पालन करते हैं। जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार, डीटीसी सत्यपाल गुप्ता, जिला स्काउट प्रशिक्षण नंदराम शाक्य के मार्गदर्शन में स्काउट मेले में सेवा कार्य कर रहे हैं। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में स्काउट द्वारा 250 खोये बच्चों और बुजुर्गों को उनके परिजनों से मिलाया। स्काउट की मेले के मुख्य मार्ग, गंगा तट, मेले के पूर्वी और पश्चिमी तरफ, कोतवाली के समीप, बरेली मेला, कुर्मियान मेला, मीना बाजार, रोडवेज बस स्टैंड के समीप स्काउट की ड्यूटी लगाई गई। शिक्षक सुरेश बाबू शाक्य, अनार सिंह शाक्य, राजकुमार, शिव कुमार, मोहम्मद हसन, रवि प्रताप सिंह ने कार्यालय संभाला। स्काउट में कैंपफायर में शानदार प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर डा.डीबी शाक्य, राजकुमार, डा.राकेश जयसवाल, संजय शर्मा, गोपाल सिंह चौहान, निर्दोष शर्मा, महिपाल सिंह तोमर, संजीव सक्सेना, अनूप सक्सेना, कमल सक्सेना आदि मौजूद रहे।