बरेली। तिलहर थाना क्षेत्र के गांव मौजमपुर में मंगलवार रात पुलिस की दबिश के दौरान बसपा नेता की मौत से हड़कंप मच गया आरोप है कि पुलिस की मारपीट और धक्का देने से बसपा नेता सत्यभान छत से नीचे गिर गए। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर शाहजहांपुर बसपा जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह और बरेली से बसपा नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी तौफीक प्रधान भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। बसपा नेता तौफीक प्रधान ने कहा कि मृतक के बेटे अभिषेक पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है और वह फरार चल रहा है। उसकी तलाश में तिलहर पुलिस देर रात सत्यभान के घर पहुंची थी। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुसकर महिलाओं से गाली-गलौज की। इसी बीच दरोगा छत पर चढ़ गया और वहां मौजूद सत्यभान से मारपीट करने लगा। आरोप है कि उसी दौरान दरोगा ने उन्हें छत से नीचे धक्का दे दिया। सत्यभान के बेटे ने पिता का वीडियो भी बनाया, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि दरोगा ने मुझे धक्का दिया, मुझसे मारपीट की। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं। बसपा नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद दरोगा राहुल सिसौधिया समेत एक अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है।