मां गंगा की रक्षा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा-देव दीपावली पर 11000 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली। रामगंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर पूर्व वर्षों की भांति मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी/ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी/ महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय रामगंगा महोत्सव के अंतर्गत पंचम देव दीपावली महोत्सव में 11000 दीप प्रज्वलित कर रामगंगा घाट पर देव दीपावली मनाई गई व माँ गंगा जी की महाआरती की गयी। साथ ही श्री गंगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ – देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिथरी चैनपुर के विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना, सरंक्षक माता जी सरस्वती देवी, सी एल शर्मा, अनुपम कपूर, राकेश कुमार अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, दिनेश गोयल, वी पी खंडेलवाल, जयवीर सिंह द्वारा माँ गंगा एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ महेंद्र सिंह बासु ने की। गणमान्य विशिष्ट अतिथि एस डी एम सदर बरेली ने आयोजकों की प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था परिवार के सदस्यों ने गणमान्य अथितियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने संस्था परिवार की इस ऐतिहासिक पहल की सराहना करते हुए इसका श्रेय संस्थापक डॉ. रजनीश सक्सेना एवं संस्था परिवार को देते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. रजनीश सक्सेना ने कहा कि पिछले 41 वर्षों से माँ गैंगा की असीम अनुकम्पा से संगठन परिवार माँ गंगा के घाट पर निरंतर सेवार्थ आता रहा है आज पुनः कार्तिक पूर्णिमा का दिन इतिहास में दर्ज हुआ जब राम गँगा के पावन भूमि पर 11000 दीप प्रज्वलित कर यह महाआयोजन हुआ। संस्था परिवार इस प्रयास को आजीवन निरंतर आगे भी करता रहेगा। संस्था परिवार की ओर से गणमान्य मुख्य अथितियों को गंगा रक्षा शिरोमणि सम्मान से नवाजते हुए दोशाला उड़ा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस महाआयोजन का मुख्य आकर्षण जहाँ 11000 दीप रहे वही माँ गंगा की जीवंत झाँकी के रूप में शिवानी का उत्कृष्ट अभिनय रहा। इस अवसर पर डॉ रजनीश सक्सेना, कनिष्क शर्मा, ऋषभ बंसल, अखिलेश शर्मा, संजीव सक्सेना, ऋषि रंजन सिंह, मोनू गुप्ता, सचिन श्याम भारतीय, प्रभु दयाल शर्मा, संजीव कुमार सिंह, शिवा शर्मा, संजू रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी, हरजीत कौर, पूनम भल्ला, निशा शर्मा, अंशु शर्मा, रेखा रस्तोगी, पूनम रस्तोगी, राधा मिश्रा आदि उपस्थित रहे। आयोजन में गंगा घाट के श्रद्धालुओं के साथ जिला प्रशासन, नगर निगम आदि का महत्पूर्ण योगदान रहा। संचालन रंगकर्म शाखा अध्यक्ष रवि सक्सेना एवं प्रदेश संयोजक सचिन श्याम भारतीय ने किया।




















































































