बरेली कॉलेज में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व
बरेली । संपूर्ण मनुष्य जाति के सांझे रहबिर साहिब श्री गुरु नानक देव जी, जिन्होंने सिक्ख धर्म की स्थापना की ऊँच-नीच, जात पात ,आदि कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाई, एक ईश्वरवाद का सन्देश दिया व् सबको एक सामान, एक पंगत में बैठकर लंगर छकना सिखाकर समाज में फैली छुआ छूत जैसी कुरीतियों को दूर किया । ऐसे रहबिर साहिब श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व सारे संसार भर में, बड़े ही श्रर्धा व् प्रेम के साथ मनाया जा रहा है । इसी उपलक्ष्य में आज दिनांक
5 नवंबर को बरेली कॉलेज बरेली में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया इसमें प्रोग्राम का आरंभ सुबह को 8 बजे आसा की वार जी के पाठ से हुआ । इसके उपरांत 10.45 से 11.15 तक सिख मिशनरी कॉलेज के बच्चों द्वारा गुरबाणी कीर्तन का गायन किया गया । इसके बाद 11.15 से 11.45 तक भाई मंदीप सिंघ जी के बच्चों द्वारा रागों में रसभिन्ना कीर्तन गायन किया गया ।
11.45 से 12.15 तक सिख मिशनरी कॉलेज के यूपी वो उत्तराखंड के जोनल ऑर्गनाइजर मनमीत सिंघ जी ने लेक्चर किया जिसका विषय गुरू नानक साहिब जी के उपदेश व संपूर्ण मनुखता को संदेश था । विशेष तौर पर हापुड़ से पहुंचे भाई इंदरजीत सिंह से पहुंचे जी द्वारा रसभिन्ना कीर्तन किया गया , इसके पश्चात विशेष तौर पर गंगानगर से आए भाई हरविंदर सिंह जी ने गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला व उनकी शिक्षाओं से लोगों को अवगत कराया । उन्होंने गुरू साहिब को समस्त मनुष्य जाति का सांझा रहबर बताया वह कहा गुरु साहिब ने केवल एक धर्म मात्र के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण मनुष्य जाति के उत्थान के लिए उपदेश दिए व कार्य किया। उन्होंने गुरु नानक साहब के सिद्धांत ” इक ओंकार द्वारा एक ईश्वरवाद का ” उपदेशों से संगत को उच्च नीच , जात-पात भेदभाव से ऊपर उठकर गुरु उपदेश अनुसार जीने का उपदेश दृढ़ करवाया।
इस कार्यक्रम की लड़ी में शहर के माननीय गणमान्य व्यक्ति जिसमें विधायक संजीव अग्रवाल , मेयर उमेश गौतम , अर्बन बैंक की डायरेक्टर श्रुति गंगवार , डॉ अनीश बेग , डॉक्टर के एम अरोड़ा जी , राजेश अरोड़ा,राजा चावला , आदि ने गुरु गीले मैं माथा टेक केयर गुरबाणी सुना व गुरु की खुशियां प्राप्त की। इसके पश्चात अंत में पंजाब से पहुंचे पंजाबी यूनिवर्सिटी के डॉ अलंकार सिंह ने शास्त्रीय रागों के साथ कीर्तन करके संगत को भाव विभोर कर दिया । उन्होंने शब्द गायन किया तो समय जैसे रुक सा गया। इसके उपरांत समाप्ति के उपरांत सभी संगठन ने मिलकर गुरु का लंगर ग्रहण किया इस प्रोग्राम में विशेष तौर पर गुरुद्वारा के सेंट्रल गुरपुरब कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह और महासचिव सरदार हरप्रीत सिंह खालसा ने संगतों का धन्यवाद किया एवं महासचिव हरप्रीत सिंह खालसा ने इस बात पर जोर दिया कि हमें अपनी धार्मिक स्कूलों को बेहतर बनाने की जरूरत है शहर के प्रमुख स्कूल श्री गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल को उच्च शिक्षा के लिए मिलकर कार्य करेंगे और एक बेहतरीन स्कूल बनाएंगे जिसमें हमारे बच्चे धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ पंजाबी में निपुण हो एवं उच्च शिक्षा भी प्राप्त करें ।
इस उपलक्ष में सभी गुरुद्वारों के प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा। इसमें डॉक्टर महेंद्र सिंह बासु , सरदार दलबीर सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह बिंद्रा, सरदार मनमीत सिंह, सरदार प्रद्युमन सिंह ,सरदार मंजीत सिंह नागपाल, देवेंद्र सिंघ चन्नी, महेंद्र सिंह दुआ,सुभाष नगर गुरुद्वारा के प्रधान मनजीत सिंह नागपाल , सरदार महेंद्र सिंह बासु , ज्ञानी काला सिंह , सरदार जसपाल सिंह जी गुजराल, सरदार महेंद्र सिंह जी साबुन वाले, चौकी चौराहेगुरुद्वारे के प्रधान राजा चावला, मॉडल टाउन गुरुद्वारा के सचिव गुरदीप सिंह बग्गा, सरदार हरप्रीत सिंह की गोलू सरदार मंजीत सिंह बिट्टू फैशन पॉइंट वाले, जनकपुरी गुरुद्वारे के प्रधान सरदार हरनाम सिंह वास सचिन सोनी वीर , सरदार मंजीत सिंह खालसा, पतासे वाली गुरुद्वारे के सचिव सरदार गुरमीत सिंह, सुभाष नगर गुरुद्वारा के सचिव प्रदमन है सिंह , सरदार अमरजीत सिंह कालू वीर , सरदार जसपाल सिंह की दुआ, कर्नल अरविंद्र सिंह बिंद्रा , इत्यादि का विशेष योगदान रहा।




















































































