बरेली। रोटरी क्लब फ्रेगरेंस का इंस्टॉलेशन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ बरेली क्लब में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद क्लब के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडल अध्यक्ष राजेन विद्यार्थी ने नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि क्लब समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और युवाओं को सामाजिक कार्यों में अग्रणी बनाता है। क्लब की अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने अपने संबोधन में आगामी वर्ष के लिए क्लब की योजनाओं और उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया । क्लब की सचिव मुक्ता अग्रवाल ने क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों की विस्तार से जानकारी दी । साथ ही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेन विद्यार्थी के द्वारा दो बालिकाओं को उनके सपनों की उड़ान भरने के लिए साइकिल प्रदान की गई। विशिष्ठ अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर कटरु ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी तथा नए पदाधिकारी से समर्पण और उत्साह के साथ कार्य करने का आवाहन किया । विशिष्ट अतिथि मनीष शर्मा ने नई टीम को बधाई दी और कहा कि रोटरी परिवार विश्व में अलग पहचान बना चुका है । रोटरी सेवा कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था है । रेनू ग्रोवर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनीषा मेहरा और ऋचा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीमा अग्रवाल, गीता जुनेजा, हेमा अग्रवाल, ज्योति खुराना, सविता अग्रवाल, सीमा सिंघल, शिवानी शर्मा, शुभ्रा बंसल, सुषमा अरोड़ा, उषा ,आकांक्षा सक्सेना, अंजू अदलखा, मुनिता रेक्रीवाल , साक्षी अग्रवाल का सक्रिय सहयोग रहा ।