मेरठ। लालकुर्ती थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर सड़क पर खड़े एक प्रेमी जोड़े के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया, जो देखते ही देखते हंगामे में बदल गया। युवती ने गुस्से में प्रेमी पर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसे छेड़छाड़ का मामला समझ लिया। युवक के समझाने के बावजूद भीड़ एकत्र हो गई और लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान युवती वहां से चली गई, जिससे भीड़ को और गलतफहमी हो गई। युवक बार-बार कहता रहा कि वह लड़की को जानता है, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। राहगीरों में से एक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर युवक को भीड़ से छुड़ाया। घटना के बाद युवक ने युवती को फोन पर जानकारी दी, जिस पर युवती ने बताया कि दोनों के बीच सिर्फ नोकझोंक हुई थी, किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं थी। इसके बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर घटना की जांच कर रही है।