अमरोहा। पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली और कांग्रेस नेता सचिन चौधरी के बीच शुरू हुई तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार दूसरे दिन सोशल मीडिया पर उन्हें धमकी मिलने से मामला और गरमाता जा रहा है। बृहस्पतिवार को फेसबुक पर कुलदीप पोसवाल नामक व्यक्ति ने अपनी आईडी से दानिश अली को धमकी दी और रमेश विधूड़ी का हवाला देते हुए अमरोहा में न आने की नसीहत दी। इस पर पूर्व सांसद के करीबी कांग्रेस नेता ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस दोनों धमकी वाले मामलों की जांच कर रही है। बताया गया कि बुधवार को दिल्ली निवासी अभिषेक पांडे ने भी फेसबुक पर दानिश अली को धमकी भरा कमेंट किया था। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव शमीम अय्यूब ने बताया कि बृहस्पतिवार को कुलदीप पोसवाल नाम की आईडी से चेतावनी दी गई कि वे हमारे समाज के खिलाफ षड्यंत्र रचना बंद करें, वरना अमरोहा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और रमेश विधूड़ी से भी बुरा हाल किया जाएगा। लगातार धमकियों के बाद शमीम अय्यूब ने दोबारा अमरोहा पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि दोनों प्रकरणों की जांच साइबर सेल कर रही है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पूर्व सांसद दानिश अली ने इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।