कासगंज। सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव नगला दुर्गू का 16 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र रामदयाल बुधवार सुबह दोस्तों के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने ककोड़ा मेला कादरगंज गंगा घाट गया था। करीब 11 बजे नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथ गए दोस्तों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। गोताखोरों की टीम ने दो घंटे की तलाश के बाद करीब दो किलोमीटर दूर रिकेरा घाट से धर्मेंद्र का शव बरामद किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई रवि कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र अपने दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया था, लेकिन हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। मां उर्मिला और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पटियाली नायाब तहसीलदार मुकेश कुमार ने बताया कि किशोर की मौत गंगा में डूबने से हुई है और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।