बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति विभाग में आगामी 13 नवंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु एक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवन कुमार सिंह ने की। उन्होंने स्वयंसेवकों को दीक्षांत समारोह में सौंपे जाने वाले दायित्वों, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा तथा सहयोग की रूपरेखा पर मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कार्यक्रम को व्यवस्थित व सफल बनाने में स्वयंसेवकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का संचालन मोहित शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान अर्पित, आलोक, अमन, आकांक्षा, कौशिकी, आशी सहित कई एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।