बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम बंडिया में बगैर विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के विकसित की जा रही अवैध कालोनी पर प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। जानकारी अनुसार किस्मत अली एवं साबिर अली द्वारा लगभग 18 बीघा भूमि पर बिना मानचित्र स्वीकृति के भूखंडों का चिन्हांकन, सड़कों का निर्माण तथा बाउंड्रीवाल आदि कार्य कर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। उक्त प्रकरण में उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की संबंधित धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता धर्मवीर, अवर अभियंता संदीप कुमार एवं प्रवर्तन टीम की उपस्थिति में अवैध विकास कार्यों का ध्वस्तीकरण कराया गया। प्राधिकरण ने आमजन को चेतावनी देते हुए अवगत कराया है कि किसी भी प्रकार की प्लॉटिंग या भवन निर्माण से पूर्व बरेली विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृति कराना अनिवार्य है।