माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतिस्पर्धा ,जोश’ 2025 का हुआ समापन समारोह
बरेली । माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में 3 नवंबर को खेल-कूद प्रतियोगिताओं के वार्षिक कार्यक्रम ‘जोश 2025’ का समापन समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगितायें अन्तर्सदनीय स्तर पर आयोजित की गई। विद्यालय के विद्यार्थी चार सदनों आर्यभट्ट, पाणिनी, गौतम तथा पंतजलि में विभाजित है। प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत समूह व एकल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल , थ्रोबॉल, खो-खो, बास्केटबाल, 100 मीटर, 200 मीटर , 4 X 100 मीटर तथा 4 X 200 मीटर रिले आदि विभिन्न स्पर्धाएँ हुई। सभी प्रतियोगितायें चारों सदनों के तीन वर्गों में प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक स्तर पर आयोजित की गई जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सभी विजेताओं व उप विजेताओं को प्रबंधक महोदय द्वारा मेडल्स देकर सम्मानित किया गया।

विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओं को प्लेयर ऑफ द सीरीज प्रदान किये गए जोकि निम्न वत् हैं –
सब जूनियर ग्रुप –
खो- खो – वेदांगी शंखधर व आद्विक गंगवार (पाणिनि सदन)
जूनियर ग्रुप –
खो- खो – अग्रिमा (गौतम सदन) व आदित्य कोठारी (आर्यभट्ट सदन)
थ्रो बॉल – माहिरा फातिमा (पतंजलि सदन) व कुंवर माधवन सिंह (पाणिनि सदन)
सीनियर ग्रुप –
खो- खो – अनुष्का चौधरी (गौतम सदन) व अविरल शर्मा (पाणिनि सदन)
थ्रो बॉल – अनुष्का चौधरी व आलोक नाथ पांडेय (गौतम सदन)
बास्केटबॉल – अनिका सिंह (पाणिनि सदन) व नक़ी हैदर (पतंजलि सदन)
वालीबॉल – अनंत कुमार (पाणिनि सदन)
इनके अतिरिक्त सभी खेलों में उच्च कोटि का प्रदर्शन करने के लिए स्पोर्टिंग एक्सीलेंस व स्पोर्ट्स चैंपियन अवार्ड्स भी प्रदान किये गए ।
रौनक गंगवार (पाणिनि सदन) और अक्षय शर्मा (गौतम सदन) को स्पोर्टिंग एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
अग्रिमा (गौतम सदन), लक्ष्य चंदानी (आर्यभट्ट सदन) – जूनियर वर्ग; अनुष्का चौधरी (गौतम सदन), चित्रांश गंगवानी (पाणिनि सदन) – सीनियर वर्ग को इस वर्ष का स्पोर्ट्स चैंपियन घोषित किया गया।
सभी विशिष्ट विजेताओं को सर्टीफिकेट व ट्रॉफी प्रदान की गयी।
सभी स्पर्धाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पाणिनि सदन को स्पोर्ट्स चैंपियन हाउस घोषित किया गया।
अंत में स्पोर्ट्स कैप्टन ने विद्यालय ध्वज को सम्मान पूर्वक प्रधानाचार्या को सौंपा तथा प्रबंधक महोदय ने ‘जोश 2025’ के विधिवत समापन की घोषणा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डा प्रियंका सरकार, उप प्रधानाचार्या फराह दीबा हक़ व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।




















































































