बरेली। बरेली कॉलेज, बरेली के अस्थायी कर्मचारियों ने आज कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में प्राचार्य प्रो. ओ.पी. राय को सचिव देवमूर्ति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को रखते हुए पाँच सूत्रीय मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। कर्मचारियों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि शासन को भेजे जा रहे वेतन प्रस्ताव के अनुरूप भुगतान नहीं किया जा रहा है। साथ ही ईपीएफ केवल मूल वेतन पर काटा जा रहा है, जबकि नियम के अनुसार वेतन एवं महंगाई भत्ते सहित कटौती होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता वाले कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी में प्रोन्नति देने तथा शासन स्तर पर अस्थायी कर्मचारियों के विनियमन एवं समायोजन की सार्थक पहल किए जाने की मांग भी की गई। प्राचार्य प्रो. ओ.पी. राय ने वेतन विसंगति को दो दिन में दूर कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने बायोमेट्रिक उपस्थिति लागू कर दी है, लेकिन स्थायीकरण की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है। यदि मांगे पूरी नहीं होतीं, तो इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी। सचिव सुनील कुमार ने कहा कि अस्थायी कर्मचारियों का शोषण बंद होना चाहिए। वहीं हरीश मौर्य ने कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किए जाने की मांग की। कार्यक्रम में राजाराम, श्रीराम, कुलदीप, मुकेश शर्मा, दीपक, तेजपाल, वंश गोपाल शर्मा, राजीव, सावित्री, देववती, नीता, वावूराम, संजीव, सुनील, लालूराम, सुनील कुमार सिंह, राकेश, पूरनलाल मसीह, विशाल आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।