बरेली। ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी की ग्राम समूहा इकाई (नवाबगंज) पाँच खुशनसीब बेटियों का निकाह कराने जा रही है। इज्तेमाई निकाह का यह कार्यक्रम 6 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। नबीरा-ए-आला हज़रत मौलाना अफ़रोज़ रज़ा क़ादरी इस प्रोग्राम की सरपरस्ती फ़रमाएंगे और नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी सदारत करेंगे। आरएसी और आरएसी ट्रस्ट के साथ समूहा (नवाबगंज) की अंजुमन ग़ुलामाने मुस्तफ़ा भी इस प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रही है। दरअसल, समूहा में हर साल एक जलसा हुआ करता था, जिसमें नातो-मनक़बत और उलामा की तक़रीरें होती थीं। इस साल से प्रोग्राम में इज्तेमाई निकाह भी शामिल किया गया है। इस प्रोग्राम में सुबह 11 बजे मेहमनों का इस्तक़बाल किया जाएगा। इसके बाद नबीरा-ए-आला हज़रत मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी सभी जोड़ों का निकाह पढ़ाएंगे और ख़ुतबे के बाद ख़ुसूसी दुआ फ़रमाएंगे। इज्तेमाई निकाह के बाद दावत-ए-आम होगी और शाम 4 बजे बेटियों को रुख़सत किया जाएगा। रुख़सत के वक़्त बेटियों को तोहफ़े में घर की ज़रूरत का सामान भी दिया जाएगा। आरएसी की टीम के साथ-साथ समूहा की अंजुमन ग़ुलामाने मुस्तफ़ा इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में जी-जान से जुटे हुए हैं। मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कहा है कि समूहा के लोगों ने हालात को समझते हुए अपने प्रोग्राम को और बेहतर बनाने की जो कोशिश की है, उससे दूसरे इलाक़ों के लोगों को भी सीखना चाहिए और इज्तेमाई निकाह जैसे काम अपने जलसों के साथ जोड़ना चाहिए।