उझानी। नगर के बरेली मथुरा हाइवे पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया दवा लेकर बाइक से सहसवान जा रहे दम्पति को बच्ची सहित रोड़वेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव होतीपुर निवासी मुकेश कुमार 32 अपनी पत्नी सुधा व बेटी प्रियांशी के साथ बाइक से दवा लेकर गांव सहसवान जा रहे थे कि संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल इंटर कॉलेज के समीप एक रोड़वेज बस की चपैट में आ गये। बस से बाइक में जोरदार टक्कर लगने से मुकेश के सर मैं चोट आई। बताते हैं कुछ देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई। वही सुधा व प्रियांशी 1 बर्ष के भी हल्की चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहा मुकेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस रोड़वेज बस की तलाश में जुट गई है। सूचना पर मृतक के परिजन भी आ गये। जिनका रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मुकेश अपने पीछे पत्नी सुधा व पांच वर्षीय खुश्बू व चार वर्षीय सूर्यांश व एक बर्षीय प्रियांशी को रोता बिलखता छोड़ गये है। मुकेश के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को बदांयू भेज दिया है। बताते हैं कि बस को कछला चौकी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।