बदायूँ । मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शेष आवासो का निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आवासों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें तथा शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों व निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में सीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2016-17 से वर्ष 2024-25 तक कुल 44780 के लक्ष्य के सापेक्ष 44780 आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 31 अक्टूबर 2025 तक 44575 आवास पूर्ण कराए जा चुके है। 205 आवासों का निर्माण शेष है। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।