बरेली। मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी, ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी एवं महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय रामगंगा महोत्सव का शुभारंभ श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ। इसका उद्देश्य गंगा, गौ, बेटी एवं पर्यावरण संरक्षण तथा रक्तदान महादान को प्रोत्साहित करना है। पहले दिन रामगंगा के प्राचीन घाट पर जिला प्रशासन के सहयोग से श्रद्धालुओं को “मां गंगा की सेवा क्यों और कैसे” विषय पर जागरूक किया गया तथा पैम्फलेट वितरित कर मां गंगा की रक्षा का संकल्प दिलाया गया। संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने बताया कि 4 नवम्बर को मां गंगा की महिमा पर आधारित नाटक का मंचन होगा। 5 नवम्बर को देव दीपावली के अवसर पर रामगंगा स्नान घाट पर 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य दीपदान, पूजन, भजन संध्या, झांकी, सम्मान समारोह और महाआरती आयोजित होगी। कार्यक्रम में शहर के गणमान्यजन, समाजसेवी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।