बरेली। विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने थाना इज्जतनगर क्षेत्र के ग्राम धौरेरा माफी में विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार अर्जुन सिंह पटेल द्वारा ग्राम धौरेरा माफी में लगभग 10 बीघा भूमि पर बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिन्हांकन, सड़क निर्माण, विद्युत पोल, बाउंड्रीवाल आदि कार्य कर अवैध कॉलोनी का विकास कराया जा रहा था। इसी प्रकार विशाल ग्वाल द्वारा लगभग 4 बीघा भूमि पर बिना मानचित्र स्वीकृति कराए नाली, सड़क, साइट ऑफिस एवं बाउंड्रीवाल का निर्माण कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। दोनों मामलों में उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम–1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए विशेष कार्याधिकारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में, सहायक अभियंता धर्मवीर, अवर अभियंता अजीत कुमार साहनी तथा प्रवर्तन दल की उपस्थिति में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।