बरेली। चंद्रपुर जोगियान में किसान एकता संघ की किसान पंचायत संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता असगर अली जाफरी ने की। सर्वप्रथम कार्यक्रम में चंद्रपुर जोगीयान पहुंचे किसान एकता संघ के नव नियुक्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शेर अली जाफरी का किसानों ने स्वागत किया। पंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता डॉ रवि नागर ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के 90% किसान अगर चाहते हैं कि गांव की चकबंदी ना हो तो किसान एकता संघ किसने की इस लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ लड़ेगा और जरूरत पड़ेगी तो किसानों के हक में आंदोलन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिस गांव का कुल रकबा मात्र 650 बीघा हो और उसमें भी ढाई सौ बीघा जमीन रिहायशी हो तो फिर उस गांव में जमीन चकबंदी करने लायक बचती ही नहीं है फिर भी अगर किसी दबाव में अधिकारी गांव की चकबंदी पर करने के लिए अड़े हैं तो किसान एकता संघ यह किसी भी कीमत पर होने नहीं देगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शेर अली जाफरी ने गांव वालों को विश्वास दिलाया कि हमारा संगठन पूरी मजबूती के साथ आपकी लड़ाई को लड़ने का काम करेगा जरूरत है तो बस आपको पूरी मजबूती के साथ संगठन के साथ खड़े रहना है। राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार ने कहा कि किसान कमजोर नहीं है वह देश का भाग्य विधाता है। युवा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि किसानों की बहुत सारी समस्याएं हैं उन पर संबंधित अधिकारियों को ध्यान देना जरूरी है। महापंचायत में संगठन का विस्तार भी हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश के उपाध्यक्ष श्यामपाल चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी संजय पाठक,जिला सचिव प्रेमपाल गंगवार, शहादत खान, इरशाद प्रधान, मनोज, पप्पू प्रधान, गुड्डू बीडीसी, ख्यालीराम शर्मा, आदि बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।