बरेली। बजरंग दल की ओर से श्री कृष्ण लीला स्थल रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया गया वहीं जब इस विषय पर बजरंगदल महानगर संयोजक केवला नंद गौड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराते समय जो बजरंगदल के कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे एवं जिनकी रक्त के अभाव में मृत्यु हो गई थी उसे समय विचार आया कि बजरंग दल हर वर्ष अयोध्या में श्री राम मंदिर कार्य सेवकों में बलिदान हुए हुतात्माओं की स्मृति में रक्त दान करेगा जिससे हमारे समाज में किसी भी परिवार के किसी भी व्यक्ति की रक्त की कमी के कारण मृत्यु ना हो और बजरंगदल हमेशा इस प्रण को पूरा करता रहेगा। वहीं बजरंग दल महानगर बरेली ने 65 यूनिट रक्तदान किया ।इस मौके पर ब्लड बैंक के अध्यक्ष डॉ अतुल श्रीवास्तव ने नारियल फोड़कर शिविर का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफिसर जेवी सेठी, विभाग संगठन मंत्री देवेंद्र सोम, अध्यक्ष आशु अग्रवाल,मंत्री संजय शुक्ला, विभाग सह संयोजक आर्यन चौधरी, महानगर संयोजक केवला नंद गौड़, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रशांत सिंह,महानगर गौ रक्षा प्रमुख आशीष शर्मा, विद्यार्थी प्रमुख निखिल गंगवार ,सुरक्षा प्रमुख आर्यन खटीक, सहसंयोजक आशीष सक्सेना सह बल उपासना प्रमुख पवन पंडित, सह गौ रक्षा प्रमुख ऋषभ ठाकुर, धोपेश्वर नाथ प्रखंड संयोजक रवि कश्यप, पशुपति नगर प्रखंड संयोजक दीपू मौर्य,प्रखंड सहसंयोजक वैभव अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।