बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के श्यामत गंज फूल वाले चौराहा के पास दो बाईकों में टक्कर हो गई जिसमें होमगार्ड घायल हो गया घायल को उपचार के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायल होमगार्ड वीरेंद्र कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल ने बताया थाना भमोरा क्षेत्र के गांव रामपुर काकर का रहने वाला है थाना बारादरी में ड्यूटी चल रही है सोमवार की सुबह थाना बारादरी से डाक लेकर एसपी सिटी ऑफिस जा रहा था रास्ता में श्यामत गंज फूल चौराहा के पास आमने सामने दोनों बाइक में टक्कर हो गई होमगार्ड वीरेंद्र कुमार शर्मा के पैर में गंभीर चोट आई है टक्कर मारने वाला युवक ही होमगार्ड को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा होमगार्ड वीरेंद्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।